भारत में डाकघरों की संख्या लगभग है ?
1.9 लाख। इन सभी विकल्पों में से उत्तर 1.5 लाख है।कितने प्रकार के डाकघर होते है और उन डाकघरों की संख्या कितनी है। सबसे पहले कुल डाकघरों की संख्या - भारत में डाकघर का विशाल नेटवर्क है यहाँ पर सभी प्रकार के डाकघरों की कुल संख्या 1,56,721 है. जिसमे हेड पोस्ट ऑफिस यानि प्रधान डाकघर 810, उपडाकघर 24599 और शाखा डाकघरों की संख्या 131312 है।