कायिक जनन पाया जाता है- (A)आलू में (B)गेहूं में (C)नीम में (D)मटर में
आलू में कायिक जनन पाया जाता है और आलू का पौधा अपनी जड़ से कायिक जनन की प्रक्रिया को पूरा करता है। कायिक जनन का अर्थ है वह जनन की प्रक्रिया जिसमें पादपों के क्रामिक भागों की हिस्सेदारी होती है। यह क्रामिक भाग होते हैं जैसे जड़, पत्ती, तलना आदि। कायिक जनन को अलैंगिक हनन भी कहते हैं और इससे बनी संतान को क्लोन।