खून, बलगम आदि की जाँच किससे की जाती है?
बलगम में खून आना एक ऐसी समस्या है, जिसमें खांसने के दौरान निकलने वाले बलगम के साथ खून आता है, अंग्रेजी में इसे हीमोप्टाइसिस (Hemoptysis) कहा जाता है। यह खून आमतौर पर श्वसन तंत्र में से आता है, इसके अलावा यह नाक, मुंह, गला, ब्रोंकाई ट्यूब (फेफड़ों में हवा पहुंचाने वाली श्वसन नली) और फेफड़ों से भी आ सकता है। बलगम में खून आना एक गंभीर या हल्की (कम गंभीर) स्थिति भी हो सकती है।