इनमें से कौन सी सबसे नवीन पर्वत श्रेणी है? A. अरावली B. विन्ध्य C. अन्नामलाई D. शिवालिक
शिवालिक नवीन पर्वत श्रेणी है, शिवालिक श्रेणी को उपाहिमालय एवं बाह्य हिमालय भी कहा जाता है। यह श्रेणी पंजाब के पोटवार बेसिन से प्रारम्भ होकर पूर्व में कोसी नदी तक फैली हुई है। उत्तरी भारत में ये पहाड़ियाँ गंगा से लेकर व्यास तक 200 मील की लंबाई में फैली हुई हैं और इनकी सर्वोच्च ऊंचाई लगभग 3,500 फुट है।