सती प्रथा का अंत करने के लिए किस भारतीय नेता ने प्रयत्न किए।
सती प्रथा का अन्त ब्रह्म समाज के संस्थापक राजा राममोहन राय ने सती प्रथा के विरुद्ध समाज को जागरूक किया। जिसके फलस्वरूप इस आन्दोलन को बल मिला और तत्कालीन अंग्रेजी सरकार को सती प्रथा को रोकने के लिये कानून बनाने पर विवश होना पड़ा था। अन्तत: उन्होंने सन् 1829 में सती प्रथा रोकने का कानून पारित किया।
raja ram mohan
ब्रह्म समाज के संस्थापक राजा राम मोहन राय ने समाज को सती प्रथा के विरुद्ध जागरूक किया और सन् 1829 को इसके विरुद्ध बिल पारित किया ।