दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश राज्य का भारत में कौनसा स्थान है?
एक साल में बढ़ गया 1.5 हज़ार टन से ज़्यादा दूध सीएम योगी की मानें तो साल 2017–18 में उत्तर प्रदेश में 29,052 हज़ार टन दूध का उत्पादन हुआ था, जो 2018-19 में बढ़कर 30519 हजार टन हो गया है. इसी के चलते यूपी दूध उत्पादन में लगातार पहले नंबर पर बना हुआ है. जबकि दूध उत्पादन में दूसरे नंबर पर राजस्थान आता है.