user image

Deepika Deepika

Class 10th
Science
2 years ago

लौह की कमी से कौन-सा रोग होता है? (a) पोलियो (c) स्कर्वी (b) रिकेट्स (d) गॉयटर

user image

Abhishek Mishra

2 years ago

उत्तर-(c) व्याख्या:- इसका निकटतम उत्तर स्कर्वी होगा क्योंकि यह विटामिन C' की कमी से होने वाला रोग है और विटामिन C लौह मेटाबोलिज्म का नियंत्रण करके लाल रुधिराणुओं के निर्माण में भी सहायता करता है। स्कर्वी रोग का प्रभाव यह भी होता है कि इसमें रक्त क्षीणता (Anaemia) हो जाती है और रुधिर कोशिकाओं (Blood Capillaries) की दीवार के क्षीण हो जाने से ये फटने लगती है। रक्त क्षीणता या अरक्त ता लौह (Iron) की कमी से होने वाला रोग है। यह उस अवस्था को कहते हैं जब रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं अथवा हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है। नोट- कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी उत्तर पत्रक में इस प्रश्न का उत्तर (d) दिया गया था जो कि त्रुटिपूर्ण है।

Recent Doubts

Close [x]