भारत सेवक समाज ( Servants of India Society ) के संस्थापक कौन थे ?
इसकी स्थापना गोपाल कृष्ण गोखले ने 1905 में, पुणे महाराष्ट्र में की थी| इसका उद्देश्य नौजवानों को सार्वजनिक जीवन के लिए प्रशिक्षित करना था। इस सोसायटी के सदस्य आजीवन देश की सेवा करने का वचन लेते थे।सोसाइटी उनके परिवार के भरण पोषण के लिए सौ रुपए प्रतिमाह राशि देती थी। राजेंद्र प्रसाद जब कोलकाता न्यायालय में वकालत कर रहे थे गोपाल कृष्ण गोखले आए और राजेंद्र प्रसाद से इस सोसायटी का सदस्य बनने को कहा। राजेंद्र प्रसाद जी ने बीस दिनों के विचार मंथन के पश्चात मना कर दिया था। उस समय भारत का वायसराय मोहम्मद गुफरान था