ज्ञानपीठ पुरस्कार सम्बंधित है? (a) हिंदी भाषा से (b) तमिल भाषा से (c) संस्कृत भाषा से (d) सभी भारतीय भाषाओ से
D. सभी भारतीय भाषाओं से। हिन्दी तथा कन्नड भाषाओं को आठ-आठ ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किए गये हैं। बांग्ला और मलयालम को पाँच-पाँच, उड़िया को चार; गुजराती, मराठी, तेलुगु और उर्दू को तीन-तीन, तथा असमिया, तमिल को दो-दो और संस्कृत को एक ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया है।