कंप्यूटर को हिन्दी में क्या कहते हैं ?
Computer को हिंदी में “संगणक” कहते हैं, चार्ल्स बैबेज को संगणक का जनक कहा जाता है. आज के समय में यह हमारे ज़िन्दगी का एक अभिन्न अंग बन चूका है जिसका इस्तेमाल हम रोज़ करते हैं. ऑफिस में बिना कंप्यूटर के कोई भी काम कर पाना मुश्किल है, प्रिंट निकालने के लिए संगणक का ही इस्तेमाल किया जाता है, मोबाइल भी एक संगणक ही है जिसका इस्तेमाल हम सभी रोज़ाना करते हैं ().