यूरेनस , सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में कितना समय लेता है ?
Answer : 84 वर्ष Explanation : यूरेनस (अरुण) एक शीतग्रह है, जिसके वायुमण्डल में तीथेन की प्रधानता है। यह ग्रह अपने कक्ष हाल के साथ मात्र 8° पर झुका है। अत: जहां सभी ग्रह घूर्णन करते हैं, यह ग्रह लुढ़कता हुआ प्रतीत होता है। इस ग्रह का प्रकाश हरे रंग का दिखाई पड़ता है। यह अपनी धुराी पर 10 घण्टे 45 मिनट में घूमता है तथा सूर्य की परिक्रमा 84 वर्षों में करता है। इसके 27 उपग्रह हैं, जिनका व्यास 4 सौ से 1 हजार मील तक है। ...