रक्त का pH मान ---- होता है
Answer : 7.4 मानव रक्त का pH मान 7.4 होता है। pH यानि ‘पोटेंशियल हाइड्रोजन’ या ‘हाइड्रोजन की क्षमता’ जिसे एक विशेष सोलुशन (खून की तरह) में हाइड्रोजन आयन को कहा जाता है। pH को 0 से 14 तक के पैमाने पर मापा जाता है जिसमें कि 7 का pH तठस्त (न्यूट्रल) माना जाता है। pH अंक जितना कम होगा, शरीर उतना ही एसिडिक होगा। इसके विपरीत, pH अंक जितना अधिक होगा, शरीर उतना ही एल्कलाइन होगा।