हाल ही में असम तथा किस राज्य के बीच 50 सालों से जारी सीमा विवाद को सुलझा दिया गया है
असम (Assam) और मेघालय (Meghalaya) के बीच 50 साल पुराना सीमा विवाद (Assam-Meghalaya Border Dispute) सुलझ गया है. सीमा विवाद को दूर करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में मंगलवार को असम और मेघालय के मुख्यमंत्रियों द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. इस दौरान असम- मेघालय और गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे. लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद की शुरुआत 1972 में हुई थी, जब मेघालय को असम से अलग कर दिया गया था. इस मौके पर अमित शाह ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि आज विवाद की 12 जगहों में से 6 पर असम और मेघालय के बीच समझौता हुआ है।