उत्तर प्रदेश में चौखंडी स्तूप कहाँ स्थित है ? (A) इलाहाबाद (B) गोरखपुर (C) कौशम्बी (D) सारनाथ
Answer : सारनाथ, उत्तर प्रदेश चौखंडी स्तूप सारनाथ उत्तर प्रदेश में स्थित है। यह महत्वपूर्ण बौद्ध स्तूप वाराणसी से 13 किमी की दूरी पर स्थित है। इस स्तूप का आकार चौकारो होने से इसे चाौखंडी स्तूप कहा जाता है। यह स्तूप चारों ओर से अष्टभुजीय मीनारों से घिरा हुआ है। इस स्तूप में ईंट और रोड़ी का बड़ी मात्रा में उपयोग किया गया है। यह विशाल स्तूप चारों ओर से अष्टभुजीय मीनारों से घिरा हुआ है तथा ऐसा कहा जाता है कि स्तूप का निर्माण सम्राट अशोक के द्वारा करवाया गया है। इस स्तूप का वर्णनी चीनी यानी ह्रेनसांग (Hyensang) ने भी किया है। गुप्त काल में यह विशाल स्तूप बन गया था।..