उत्तर प्रदेश में तांबा किस जिले में पाया जाता है ? (A) मिर्जापुर (B) बाँदा (C) हमीपुर (D) ललितपुर
D. तांबा- प्रदेश के ललितपुर जिले का सोनराई क्षेत्र तांबा उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है। तांबा मुख्यतः आग्नेय एवं परतदार चट्टानों में नसों के रूप में मिलता है। यूरेनियम- प्रदेश के ललितपुर जिले में यूरेनियम के सीमित भंडारों की खोज की गई है। संगमरमर- संगमरमर एवं अन्य इमारती पत्थर मिर्जापुर एवं सोनभद्र जिलों में पाए जाते हैं।