उत्तर प्रदेश का प्रमुख लोकगीत है ? (A) धमार (B) कव्वाली (C) टप्पा (D) बिरहा
Answer : बिरहा बिरहा, कजरी तथा रसिया, उत्तर प्रदेश के लोकगीत हैं, जबकि ढोला-मारू राजस्थान का लोकगीत है। बिरहा, पूर्वांचल की प्रसिद्ध लोक गायन परंपरा है, जिसमे गायक द्वारा भोजपुरी भाषा में स्थानीय क्षेत्र में घटी किसी घटना का वृत्तांत गीत रूप में गाया जाता है। रसिया, ब्रजभूमि की प्रसिद्ध लोक गायन परंपरा है जबकि कजरी, सावन के महीने में गाया जाने वाला पूर्वांचल क्षेत्र का मधुर लोकगीत है, जिसे मुख्यत: महिलाओं गाया जाता है। .