उत्तर प्रदेश में राष्ट्रिय कथक संस्थान स्थित है ? (A) आगरा में (B) वाराणसी में (C) कानपुर में (D) लखनऊ में
Answer : लखनऊ में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय संस्थान लखनऊ में स्थित है। इसकी स्थापना एक स्वायत्तशासी संस्थान के रूप में संस्कृति विभाग के अंतर्गत की गई थी, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर कथक के विभिन्न घरानों की परंपराओं का अभिलेखीकरण, युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, वरिष्ठ कलाकाओं का संरक्षण एवं नृत्य का संवर्धन है।