अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था ? (A) मुहम्मद खुसरो (B) मुहम्मद हसन (C) मुहम्मद खान (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : अबुल हसन Explanation : अमीर खुसरो का वास्तविक नाम अबुल हसन था। ये निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे। ये खड़ी बोली के आदि कवि कहे जाते हैं। खुसरो द्वारा रचित ग्रंथों की संख्या 100 बताई जाती है, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण इस प्रकार हैं–खालिक बारी, पहेलियाँ, मुकरियाँ, दो सुखने गजल आदि। अमीर खुसरो का जन्म 651 हि. (1253 ई.) में हुआ, उनके जन्मस्थान होने का गौरव उत्तर प्रदेश के एटा जिले में स्थिति पटयाली ग्राम को प्राप्त है। इस प्रकार अमीर खुसरो पितृ-परम्परा से तुर्क और मातृ-परम्परा से ब्रजवासी हिन्दू (भारतीय) थे। 1564 ई. में खुसरो के पिता एक युद्ध में मारे गए और अमीर खुसरो का लालन-पालन उनके नाना के संरक्षण में हुआ।