निम्नलिखित में कौन-सा एक शास्त्रीय नृत्य नहीं है ? (A) ओडिसी (B) मणिपुरी (C) गरबा (D) कत्थक
Answer Option D - कत्थक कथक की उत्पत्ती उत्तर भारत से हुई है जो एक सुंदर नृत्य है. कथक नृत्य यानि कथा, जिसमें लोग कथक नृत्य की पूरी कला के दौरान कहानियाँ सुनाते हैं. जिसे 'नटवरी नृत्य' के नाम से भी जाना जाता है. कथक भारत के सबसे आकर्षक नृत्य में से एक है.
सही उत्तर गरबा है। Key Points गरबा भारतीय शास्त्रीय नृत्य नहीं है। गरबा गुजरात का लोक नृत्य है और नवरात्रि उत्सव के दौरान किया जाता है। गरबा की उत्पत्ति संस्कृत शब्द गर्भ से हुई है जिसका अर्थ है गर्भ।