इकेबाना किसका जापानी रूप है ? (A) युद्ध कला का (B) फूलों की सजावट का (C) आधुनिक चित्रकारी का (D) इनमें से कोई नहीं
Answer : फूलों की सजावट का Explanation : इकेबाना (Ikebana) फूलों को सजाने की जापानी कला का रूप है। जिसमें फूल, पत्तियों, बीज, टहनी और उसके तने को इस तरह से मर्तबान, फूलदान, गमले आदि में सजाया जाता है, कि वह देखने में आकर्षक लगें। इसमें आकाश, पृथ्वी और मानव जाति इन तीन तत्वों का एक संतुलित ठंग से प्रतिनिधित्व किया जाता है। इकेबाना कला चीन से जापान आई। वर्तमान में जापान में इकेबाना की अनेक शैलियां प्रचलित है, लेकिन सबसे पुरानी शैली को इकेबाना नाम से ही जाना जाता है।