किसने पेंटिंग की शुरुआत फिल्म के पोस्टरों से की ? (A) सतीश गुजराल (B) एम. एफ. हुसैन (C) रवीन्द्रनाथ ठाकुर (D) नन्दलाल बोस
(B) एम. एफ. हुसैन मक़बूल फ़िदा हुसैन (अंग्रेज़ी: Maqbool Fida Husain, जन्म: 17 सितंबर 1915; मृत्यु: 9 जून 2011) महाराष्ट्र के प्रसिद्ध चित्रकार जिनका पूरा जीवन चित्रकला को समर्पित था और जिन्हें प्रगतिशाली चित्रकार माना जाता है। मक़बूल फ़िदा हुसैन को कला के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा सन 1991 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।