मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच सीमा बनाती है ?
Answer : भारत और चीन Explanation : मैकमोहन रेखा भारत और चीन दो देशों के बीच है। इस सीमारेखा का नाम सर हैनरी मैकमहोन के नाम पर रखा गया था।वर्ष 1914 में ब्रिटिश औपनिवेशिक प्रशासन ने मैकमोहन रेखा खींची जिसने ब्रिटिश भारत और तिब्बत के बीच सीमा का बंटवारा कर दिया। चीन के प्रतिनिधि शिमला सम्मेलन में मौजूद थे लेकिन उन्होंने इस समझौते पर दस्तखत करने या उसे मान्यता देने से मना कर दिया। उनका कहना था कि तिब्बत चीनी प्रशासन के अंतर्गत है इसलिए उसे दूसरे देश के साथ समझौता करने का हक नहीं है। इस क्षेत्र को चीन में दक्षिणी तिब्बत के नाम से जाना जाता है। लेकिन भारत-चीन के बीच भौगोलिक सीमा रेखा के तौर पर इसे जरूर जाना जाता है।....