किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ?
Answer : खान अब्दुल गफ्फार खान (Khan Abdul Ghafar Khan) सीमांत गांधी अब्दुल गफ्फार खान को कहा जाता है। उन्होंने भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में भाग लिया और अपने कार्य और निष्ठा के कारण 'सरहदी गाँधी' (फ्रंटियर गांधी), 'बाचार खान' तथा 'बादशाह खान' के नाम से पुकारे जाने लगे। वर्ष 1929 में काँग्रेस पार्टी की एक सभा में शामिल होने के बाद गफ्फार खान ने खुदाई खिदमतगार (ईश्वर के सेवक) की स्थापना की और पख्तूनों के बीच लाल कुर्ती आन्दोलन का आहृान किया।