निम्न में कौन सा सौर उर्जा का स्त्रोत है ? (A) नाभकीय संलयन (B) कृत्रिम रेडियोधर्मिता (C) एक्स किरण उत्सर्जन (D) नाभकीय विखंडन
सूर्य में नाभिकीय संलयन के कारण ऊर्जा का निरंतर निर्माण होता है। नाभिकीय संलयन एक नाभिकीय प्रतिक्रिया है जिसमें दो या दो से अधिक परमाणु नाभिक एक साथ जुड़ते हैं या संलायित होते और एक भारी नाभिक का निर्माण करते हैं। संलयन के दौरान, बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलती है। सूर्य की मुख्य संरचना हाइड्रोजन और हीलियम है। दो हाइड्रोजन नाभिक एक साथ संलयित होकर एक हीलियम बनाते हैं जिसमें बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलती है। सूर्य हमारे सौर मंडल में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है