संगमरमर (Marble) किसका रूप है ? (A) शैल (Shale) (B) नेस (Neiss) (C) चूना पत्थर (Lime Stone) (D) बलुआ पत्थर (Sand Stone)
Answer C. चूना पत्थर संगेमरमर या मरमर एक कायांतरित शैल है, जो कि चूना पत्थर के कायांतरण का परिणाम है। यह अधिकतर कैलसाइट का बना होता है, जो कि कैल्सियम कार्बोनेट (CaCO3) का स्फटिकीय रूप है। यह शिल्पकला के लिये निर्माण अवयव हेतु प्रयुक्त होता है। इसका नाम फारसी से निकला है, जिसका अर्थ है मुलायम पत्थर।