वेनेजुएला की राजधानी कहां है ?
Answer : कराकास (Caracas) वेनेजुएला की राजधानी कराकास (Caracas) है। वेनेजुएला उत्तरी भाग में स्थित दक्षिणी अमेरिका का छठा विशालतम देश है। इसके पूर्व में गुयाना, पश्चिम में कोलंबिया, दक्षिण में ब्राजील तथा उत्तर में कैरीबियन सागर हैं। वेनेजुएला पहले स्पेन का उपनिवेश था। इसने वर्ष 1821 में स्वाधीनता प्राप्त की। इसकी राजधानी काराकास को सिटी आॅफ एटर्नल स्प्रिंग (स्वर्ग के झरनों का नगर) कहा जाता है। विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात साल्टो एल्जेल (979 मी.) यहीं स्थित है।...