पत्रकार के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था? -
Answer : बाल गंगाधर तिलक लोकमान्य तिलक प्रथम कांग्रेसी नेता थे जो देश के लिए कई बार जेल गए। 1882 में उन्हें सरकार ने चार माह का कारावास दिया था क्योंकि तिलक ने अंग्रेजों के कोल्हापुर के महाराजा के प्रति धृष्टता करने पर कड़े शब्दों में उनकी निंदा की थी। 1897 में उन्हें दो अंग्रेजों की हत्या के लिए चापेकर बंधुओं को उत्तेजित करने के लिए 18 मास के कड़े कारावास का दंड दिया गया।.