बहिष्कृत भारत पत्रिका से कौन संबंधित थे?
Answer : डॉ भीमराव आंबेडकर Explanation : बहिष्कृत भारत पत्रिका डॉ भीमराव आंबेडकर ने वर्ष 1927 में प्रारम्भ की। इसका प्रकाशन मराठी भाषा में किया गया था। वर्ष 1924 में उन्होंने बम्बई में बहिष्कृत हितकारिणी सभा की स्थापना की। बाल गंगाधर तिलक ने 'मराठा' तथा 'केसरी' (मराठी) पत्रिका निकाली। ज्योतिबा फूले ने 1873 में सत्यशोधक समाज की स्थापना की। इनकी एक पुस्तक गुलामगिरी भी है। आत्माराम पाण्डुरंग ने 1867 में रानाडे के साथ मिलकर प्रार्थना समाज की स्थापना की। .