उत्तर प्रदेश स्कूल ऑफ पेपर टेक्नोलॉजी किस जिले में स्थित है?
Answer : सहारनपुर में डिपार्टमेंट ऑफ पेपर टेक्नोलॉजी आईआटीआर (Department of Paper Technology-IITER) की स्थापना रायल सोसायटी सरका की सहायता से भारत सरकार द्वारा वर्ष 1964 में सहारनपुर में स्थापित किया गया। इस स्कूल प्रंबधन सोसायटी द्वारा संचालित कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तब तक चलाया गया, जब तक वर्ष 1978 में रुड़की विश्वविद्यालय में विलीन नहीं कर लिया गया। स्कूल का पुनर्नामकरण जुलाई, 1968 में 'इंस्टीट्यूट ऑफ पेपर टेक्नोलॉजी' किया गया। जुलाई, 199'2 में इसका नाम 'डिपार्टमेंट ऑफ पेपर टेक्नॉलॉजी; रखा गया।