मोबाइल का आविष्कार किसने किया ?
मोबाइल का अविष्कार अमेरिकन इंजीनियर मार्टिन कूपर (Martin Cooper) ने 3 अप्रैल 1973 को किया था। इस मोबाइल का नाम Motorola Dyna TAC 8000X था। इस मोबाइल वजन करीब 1.1 किलोग्राम था। यह 9 इंच जितना बड़ा था और एक बार बार चार्ज करने के बाद इस फ़ोन से 30 मिनट तक कालिंग की जा सकती थी। इस फ़ोन को चार्ज होने में 10 घण्टे लगते थे। दुनिया के इस पहले फोन की कीमत 2700 अमेरिकी डॉलर यानी कि करीब 2 लाख रुपये थी।