हिंदी की प्रथम दलित रचना है?
Answer : 'अछूत की शिकायत’ Explanation : हिंदी के प्रथम दलित कवि हीरा डोम थे। नवीनतम शोध के अनुसार 'सरस्वती' में वर्ष 1914 में प्रकाशित हीरा डोम की कविता, 'अछूत की शिकायत’ को दलित हिंदी साहित्य की प्रथम रचना के रूप में स्वीकृति मिली। इस कविता में तत्कालीन सामाजिक, आर्थिक एवं धार्मिक विसंगतियों-विडम्बनाओं की विवेकपूर्ण अभिव्यक्ति मार्मिक रूप में हुई है। पटना के हीरा डोम की यह कविता यद्यपि भोजपुरी भाषा में है। किंतु विद्वानों ने इसे हिंदी दलित साहित्य की सर्वप्रथम कविता माना है।
achoot ki sikhayat