ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है- (A)ऑक्सीजन का जुड़ना (B)हाइड्रोजन का जुड़ना (C)ऑक्सीजन का अलग होना (D)इलेक्ट्रॉन ग्रहण करना
(A)ऑक्सीजन का जुड़ना:- जब किसी अभिक्रिया में किसी तत्व या यौगिक के साथ ऑक्सीजन का सहयोग या हाइड्रोजन का त्याग होता है तो ऐसे अभिक्रिया को ऑक्सीकरण अभिक्रिया कहते हैं। (i) इसका सबसे अच्छा उदाहरण है जब कार्बन को ऑक्सीजन की उपस्थिति में या वायु की उपस्थिति में जलाया जाता है तो वह ऑक्सीजन से संयोग कर कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्माण करता है।
A