सरकारिया आयोग ने अपनी रिपोर्ट किस वर्ष प्रस्तुत की थी? (A). 1988 (B). 1983 (C). 1992 (D). 1996
समिति ने कर्इ बार अध्ययन, जानकारी इकट्ठा करने, विचार-विमर्श और विस्तृत वार्ता के बाद जनवरी, 1988 में अपनी 1600 पेज की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट में 19 अध्यायों में 247 सिफारिशें है। परिषद् को अनुच्छेद 263 के खंड (ख) और (ग) के सभी पहलुओं को अपनाते हुए व्यापक संदर्भ में कर्तव्य सौंपे जाने चाहिए।