आंदोलनकारी समूह की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए?
जो समूह एक सीमित समय-सीमा में किसी एक लक्ष्य को तथा बड़ी समय-सीमा में किसी एक व्यापक लक्ष्य को पाना चाहते हैं, आंदोलनकारी समूह कहलाते हैं। (i) नेपाल में उठे लोकतंत्र के आंदोलन का विशिष्ट उद्देश्य था-राजा को अपने आदेशों को वापस लेने के लिए बाध्य करना । इन आदेशों के द्वारा राजा के लोकतंत्र को समाप्त कर दिया था। (ii) भारत में नर्मदा बचाओ आंदोलन ऐसे ही आंदोलनों का अच्छा उदाहरण है। नर्मदा नदी पर बनाए जा रहे सरदार सरोवर बांध के कारण लोग विस्थापित हुए।