घातांक और करणी में क्या अंतर है?
माना a एक परिमेय संख्या है तथा n एक धन पूर्णाक है यदि a का n व मूल एक अपरिमेय राशि हो तो a(1/n) = n√a को घात n की करणी कहा जाता है और किसी संख्या पर घात लगाना या घातांकन (Exponentiation या Involution, इनवॉल्यूशन) एक गणितीय संक्रिया है जिसमें किसी संख्या को लगातार अपने से दो या अधिक बार गुणा किया जाता है। जितने बार गुणा किया जाता है, वह उस संख्या का 'घात' कहलाता है। घात को संख्या के ऊपर दाहिनी ओर थोड़ा हटाकर लिखा जाता है; इस प्रकर ३४ = ८१।