फ्रांस की क्रान्ति के बाद महिलाओं की स्थिति में आए परिवर्तनों का विवेचन कीजिए।
इस कानून में 1892 और 1909 में बदलाव किया गया था और महिलाओं को साइकल का हैंडल या घोड़े की लगाम संभालने की स्थिति में पैंट पहनने की अनुमति दी गई. फ्रांसीसी क्रांति के दौरान पैरिस की महिलाओं ने पैंट पहनने का अधिकार मांगा था और कामकाजी क्रांतिकारी महिलाओं पैंट पहनने की वजह से खासी चर्चा में रहती थीं.