काली टाइगर रिज़र्व कहाँ स्थित है

user image

Sundaram Singh

2 years ago

काली टाइगर रिजर्व ( कन्नड़ : ; पूर्व में अंशी राष्ट्रीय उद्यान ) एक संरक्षित क्षेत्र और बाघ अभयारण्य है । यह भारत के कर्नाटक राज्य के उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित है। पार्क अन्य विशिष्ट जीवों के बीच बंगाल टाइगर , ब्लैक पैंथर्स और भारतीय हाथियों का निवास स्थान है। काली नदी टाइगर रिजर्व से होकर बहती है और पारिस्थितिकी तंत्र की जीवन रेखा है और इसलिए इसका नाम है । टाइगर रिजर्व 1300 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।

Recent Doubts

Close [x]