दो तंत्रिका कोशिकाओं (न्यूरॉन) के मध्य अंतर्ग्रथन (सिनेप्स) में क्या होता है?
Solution : दो न्यूरॉन का एक-दूसरे के साथ सिरों से जुड़ना/जोड़ा बनाना सिनेप्स कहलाता है। दोनों न्यूरॉन एक-दूसरे के संपर्क में हो भी सकते हैं और नहीं भी। सूचना न्यूरॉन के सिरे से तंत्रिकाक्ष के माध्यम से दूसरे न्यूरॉन के सिरे तक विद्युत आवेग के रूप में पहुँचती है। यहीं से सूचना कोशिकाओं तक पहुँचती है।