सोने की पन्नी द्वारा अल्फा कण प्रकीर्णन का प्रयोग किया (a) टॉमसन ने (b) रदरफोर्ड ने (c) बोर ने (d) उपरोक्त सभी ने।
रदरफोर्ड ने अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग किया जिसके आधार पर उन्होंने परमाणु का नाभिकीय मॉडल भी प्रस्तुत किया था। अपने सुप्रसिद्ध प्रयोग में रदरफोर्ड ने एक खाली कक्ष में सोने की पतली पन्नी पर अल्फा कणों की बौछार की थी और अगले पृष्ठ पर पतली सोने की पन्नी द्वारा अल्फा कणों के प्रकीर्णन का सरल चित्र दिखाई दिया था।