संयोजकता इलेक्ट्रॉन परमाणु के ……. कक्ष में उपस्थित होते हैं। (a) प्रथम कक्ष (b) द्वितीय कक्ष (c) बाह्यतम (d) किसी भी।
c)अत: संयोजकता निर्धारण में संयोजकता इलेक्ट्रॉन ही महत्त्वपूर्ण होते हैं। यदि किसी तत्त्व के परमाणु के संयोजकता इलेक्ट्रॉन 1, 2 या 3 हैं तो उसकी संयंजकता क्रमशः 1, 2 या 3 होगी। यदि तत्व के बाह्यतम कक्ष में 4 से 8 इलेक्ट्रॉन हैं तो उसकी संयोजकता (संयोजकतां इलैक्ट्रॉन-8) होगी।