मिश्रित फसली खेती में फसलों का चयन किस आधार पर करते हैं?

user image

Dileep Vishwakarma

2 years ago

मिश्रित फसली या बहुफसली खेती में फसलों का चयन निम्न बातों को ध्यान में रखकर करते हैं: फसल की अवधि – एक फसल लम्बी अवधि की व दूसरी फसल छोटी अवधि की होती है। वृद्धि की आदत – एक फसल के पौधे लम्बे व दूसरी फसल के छोटे होते हैं। जड़ों का प्रकार – एक की जड़ें गहराई तक जाने वाली हों। पानी की आवश्यकता – एक को कम व दूसरी को अधिक पानी की आवश्यकता हो । पोषक तत्वों की आवश्यकता – एक को कम व दूसरी को अधिक पोषक तत्वों की आवश्यकता हो।

Recent Doubts

Close [x]