(a) जब हम बीमार होते हैं तब हमें किस प्रकार का भोजन लेने का परामर्श दिया जाता है और क्यों?
Solution : जब हम बीमार होते हैं तो हमें सुपाच्य तथा पोषणयुक्त भोजन करने का परामर्श इसलिए दिया जाता है क्योंकि बीमार होने पर पोषक तत्वों की शरीर में कमी हो जाती है। साथ ही भोजन ही शरीर को ऊर्जा देता है, जिससे हमारे शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र रोगाणुओं से लड़ने की शक्ति प्राप्त करता है।
halka supchye