रैबीज ……………. के द्वारा होने वाला रोग है- (a) विषाणु (b) जीवाणु (c) कवक (d) प्रोटोजोआ।
रेबीज या हाइड्रोफोबिया विषाणु से फैलने वाला खतरनाक रोग है। यह रोग कुत्ते, बिल्ली, सियार और भेडि़ए के काटने या जख्म को चाटने से होता है। इसका विषाणु वायु के द्वारा भी फैलता है। इसमें मस्तिष्क शोथ (मैनिंगजाइटिस), सिरदर्द, गले की खराबी, 3-4 दिन तक हल्का बुखार रहता है जैसी समस्याएं हो सकती हैं।