अनुदैर्ध्य तरंग (Longitudinal wave) किसे कहते हैं?

user image

Dileep Vishwakarma

2 years ago

अनुदैर्घ्य तरंगे वे तरंगें हैं जिनमें माध्यम के कणों का विस्थापन तरंग की गति की दिशा या उसके विपरीत दिशा में ही होता है। इन्हें "एल तरंगें" भी कहते हैं। यांत्रिक अनुदैर्घ्य तरंगों को 'संपीडन तरंगें' भी कहते हैं क्योंकि इन तरंगों के संचरण के कारण माध्यम के अन्दर संपीडन और विरलन का निर्माण होता है।

Recent Doubts

Close [x]