एक व्यक्ति 20 किग्रा का बोझ लेकर जीने से चढ़ता हुआ 20 सेकण्ड में छत पर पहुँच जाता है। दूसरा व्यक्ति उतने ही बोझ को लेकर उसी छत पर 30 सेकण्ड में पहुँच पाता है। दोनों व्यक्तियों के अपने भार बराबर हैं। कारण देते हुए बताइए (i) क्या दोनों व्यक्तियों ने बराबर कार्य किया? (ii) क्या दोनों की सामर्थ्य बराबर है?
हाँ, चूँकि दोनों व्यक्तियों के द्वारा ले जाए गए बोझ के द्रव्यमान एवं विस्थापन समान हैं, अत: उनके द्वारा सम्पादित कार्य भी समान होंगे।