दो प्रोटॉन एक-दूसरे से कुछ दूरी पर स्थित हैं। यदि उन्हें परस्पर समीप लाया जाय तो उनकी स्थितिज ऊर्जा में वृद्धि होगी या कमी, कारण देते हुए बताइए।
Solution : जब दो प्रोटॉन एक - दूसरे के नजदीक लाये जाते हैं तो उनके बीच प्रतिकर्षण बल कार्य करता है । इस बल के विपरीत प्रोटॉनों को एक - दूसरे के नजदीक लाने के लिए कार्य करना पड़ता है । यह कार्य स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित हो जाता है । अत: निकाय की स्थितिज ऊर्जा बढ़ जाती है ।