10 किग्रा की एक ट्रॉली को एक स्प्रिंग से इतना सटाकर रखते हैं कि स्प्रिंग दबी रहे। ट्रॉली को छोड़ने पर स्प्रिंग के धक्के से ट्रॉली 4 मीटर-सेकण्ड-1 के वेग से चलना प्रारम्भ कर देती है। दबी अवस्था में स्प्रिंग की स्थितिज ऊर्जा कितनी थी?
स्प्रिंग खुलने पर ट्रॉली को गतिज ऊर्जा प्रदान करता है जो उसकी स्थितिज ऊर्जा के बराबर होती है। ट्रॉली की गतिज ऊर्जा = \frac { 1 }{ 2 }mv² \frac { 1 }{ 2 }x 10 किग्रा x (4 मीटर.सेकण्ड-1)2 = 80 किग्रा मीटर .सेकण्ड-2 = 80 जूल अत: स्प्रिंग की स्थितिज ऊर्जा = 80 जूल।