वर्गीकरण के विभिन्न पदानुक्रमों में किस समूहमें सर्वाधिक समान लक्षण वाले सबसे कम जीवों को और किस समूह में सबसे ज्यादा संख्या में जीवों को रखा जायेगा ?
जाति(स्पीसीज)में सबसे कम जीव लेकिन अधिकतम समान्ताय वाले जीव रखे गए है ।जगत में सबसे अधिक जीव रखे जाते है ।<br>वर्गीकरण के विविध पदानुक्रमो-जगत,संघ,वर्ग,गण,कुल,वंश और जाति में से एक ही जाति के जीवो में बहाय रूप से काफी समानता होती है ।किन्तु इस समूह के जीवो की संख्या अन्य समूहों की अपेक्षा सबसे कम है ।अत: जाति (स्पीशीज)समूह समान लक्षण एक ही जाति (स्पीशीज) के जीवो में होती है यद्यपि उन की संख्या अन्य समूहों की अपेक्षा सब से कम है।'जगत' समूह में सबसे ज्यादा संख्या में जीवो को रखा जयगा।