रुधिर में वास्तविक कोशिकाएँ कौन-सी नहीं हैं? (a) प्लेटलेट्स (b) मोनोसाइट्स (c) बेसोफिल्स (d) न्यूट्रोफिल्स
शिशु जन्म के बाद लाल रुधिर कोशिकाएँ अस्थिमज्जा में बनती हैं। लाल रुधिर कोशिकाओं (erythrocytes) का जीवन 120 दिन का होता है, तत्पश्चात् प्लीहा में इनका अंत हो जात है। श्वेत रुधिर कोशिकाएँ- ये लाल रुधिर कोशिकाओं से पूर्णतया भिन्न होती हैं। इनमें हीमोग्लोबि नहीं होता, पर इनमें केंद्रक होते हैं।