भारत का प्रथम वन महानिदेशक कौन था ? लॉर्ड डलहौजी लार्ड मैकॉले डायट्रिच बैंडिस इनमें कोई नहीं
भारतीय वन महानिरीक्षक पद पर नियुक्ति;- इसी मकसद से ब्रिटिश भारत में वायसरॉय की भूमिका निभा रहे लॉर्ड डलहौजी ने ब्रैंडिस को बुलावा भेजा कि वे बर्मा आकर पेगु वनों के महानिरीक्षक का पद संभालें. ब्रैंडिस ने ये निमंत्रण स्वीकार कर लिया और उनकी अगुआई में बर्मा में वन विभाग की नींव साल 1856 में रखी गई.